लगता हैं की विश्व हिंदू परिषद का गुस्सा शाहरुख ख़ान को लेकर अभी तक शांत नही हुआ है |
यह बात तो सब को पता हैं की उनकी फिल्म दिलवाले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाज़ी की थी, ओर बहुत सी जगह सिनेमाघरो मे इस फिल्म को लगने से रोका भी था |
ओर फिलहाल की स्थिति देखते हुए भी ऐसा ही लग रहा है |
क्यूंकी अभी कुछ दीनो पहले विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शहर के कॅलेक्टर को ज्ञानपन सौपां है जिसके मुताबिक शाहरुख ख़ान की आगामी फिल्म रईस की शूटिंग गुजरात मे नही होने देंगे |
सूत्रो के मुताबिक शाहरुख ख़ान की आगामी फिल्म रईस की शूटिंग गुजरात के कच्छ जिले मे होने वाली है |
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक शाहरुख ख़ान ने आज तक जो कमाया है ओर जो इज़्ज़्त उन्हे मिली है वो हिन्दुस्तान की बदौलत है ओर शाहरुख ख़ान का यह कहना की हिन्दुस्तान मे शहिष्णुता है बहुत ही ग़लत है |
यही वजह है की उनकी फिल्म को गुजरात मे शूट होने से रोका जा रहा है ओर कहा जा रहा है जब तक वो माफी नही माँगते है तब तक ये सब चलेगा |